एडीसी ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भिवानी। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित एडीआर सैंटर के सामने पार्क में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पारूलता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कोर्डिनेटर दिनेश भी मौजूद थे।
पौधारोपण करते हुए एडीसी ने कहा कि हमारा दायित्व केवल पौधारोपण तक ही सीमित नहीं है। पौधा लगाने के बाद उसका पूर्ण संरक्षण करना जरूरी है, ताकि पौधा एक बड़े वृक्ष का रूप हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाते हुए उसका संरक्षण करना चाहिए। पौधारोपण की उपलब्धि तभी है जब पौधे बड़े वृक्ष के रूप में फल-फूल सकें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण समय की मांग है। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए नियमित रूप से पौधारोपण करना होगा। ऐसे में पौधारोपण बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। लोगों को अब ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। जहां भी खाली भूमि है वहां पौधारोपण करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.