एसवी रंगनाथ कैफै कॉफी-डे के अंतरिम चेयमैन नियुक्त, सिद्धार्थ के शोक में सीसीडी में आज छुट्टी

नई दिल्ली/बेंग्लुरु । एसवी रंगनाथ को कैफे कॉफी-डे (सीसीडी) रिटेल चेन का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दरअसल रंगनाथ की ये नियुक्ति कैफे कॉफी-डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के मौत के बाद  की गई है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ के गायब होने के 36 घंटे बाद बुधवार सुबह उनका शव मिला है। सिद्धार्थ का शव मंगलुरू के हुइगेंबाजार के नजदीक नेत्रावती नदी के किनारे से बरामद किया गया है। वीजी सिद्धार्थ के सम्मान में सीसीडी देशभर में अपने आउटलेट बंद रखने का फैसला किया है। कंपनी के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि लोकप्रिय कॉफी रिटेल चेन कैफे कॉफी-डे का देशभर में करीब 240 शहरों में 1,750 रिटेल आउटलेट्स हैं, जो एक दिन के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा कॉफी ग्लोबल इंटरप्राइजेज और अमेल्गमेटेड बीन कॉफी (एबीसी) के दफ्तर भी रहेंगे। सूत्र ने बताया कि कॉफी किंग के नाम से मशहूर वीजी सिद्धार्थ की असमय मौत के बाद कर्नाटक के तीन जिलों चिकमंगलुरू, हासन और कोडुगू में कॉफी के सभी बागानों के कर्मचारियों की एक दिन के छुट्टी करने की घोषणा की गई है। सिद्धार्थ के परिवार में उनकी पत्नी मालविका हेगड़े और दो बेटे हैं। वहीं, सिद्धार्थ पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता एस. एम. कृष्णा के दमाद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.