भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय लगातार दूसरे दिन भी राजमार्ग बंद

अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक स्थगित

जम्मू । राज्य में लगातार जारी भारी बारिश के कारण रामबन तथा रमसू में विभिन्न स्थानों पर हो रहे भूस्खलनों के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए गुरुवार को दूसरे दिन भी बंद रखा गया है इसके साथ ही जम्मू से रवाना होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के चलते एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। गुरुवार सुबह लगातार दूसरे दिन भी किसी भी जत्थे को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना नहीं किया गया है। प्रशासन ने राज्य में आगामी चार दिनों तक भारी बारिश के पुर्वानुमान को देखते हुए श्री अमरनाथ की पवित्र यात्रा चार अगस्त तक स्थगित रखने का फैसला किया है।
मंगलवार देर रात से राज्य में जारी भारी बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन तथा रमसू में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। गुरूवार सुबह भी रमसू में पहाड़ों पर से पत्थरों तथा मलवे के गिरने का सिलसिला जारी है जिस कारण राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया है। यातायात विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि लगातार हो रही बारिश तथा पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला बंद होते ही राजमार्ग पर से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी खराब मौसम के चलते प्रशासन ने एक बार फिर जम्मू से श्री अमरनाथ के लिए जाने वाली अमरनाथ यात्रा को स्थगित रखा है। गुरुवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कोई भी जत्था पहलगाम तथा नूनवान पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना नहीं किया गया। राज्य में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने बुधवार को ही चार अगस्त तक जम्मू से रवाना होने वाली अमरनाथ यात्रा को स्थगित रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने यात्रा स्थगित करने का कदम यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया है। 
यात्रा स्थगित हाने से श्रद्धालु थोड़े मायूस तो हुए हैं लेकिन उनमें उत्साह तथा बाबा बर्फानी के दर्शनों की ललक उसी तरह बरकरार है। वहीं एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक रिकार्ड 3.39 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.