ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने जंगलों में लगी आग की जांच की घोषणा की

कैनबेरा । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को जंगलों में लगी आग की जांच के लिए जांच की घोषणा की है। इसके लिए एक रॉयल कमीशन का गठन किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की डिफेंस फोर्स के अध्यक्ष मार्क बिनस्किन, फेडरल कोर्ट के पूर्व जज एनाबेले बेनेट, क्लाइमेट रिस्क और इंपैक्ट मैनेजमेंट के विशेषज्ञ पओफेसर एंड्रयू मैकिनटोश जो ऑस्ट्रेलिया की नेशनल यूनिवर्सिटी से हैं उन्हें इस कमीशन का कमीश्नर बनाया गया है। और अगस्त के अंत तक अपनी जांच रिपोर्ट  को पेश कराने को कहा गया है। मॉरिसन ने कहा कि यह जांच प्रकृतिक आपदा के समय ऑस्ट्रेलिया की तत्परता में सुधार, प्रकृतिक आपदा के समय समन्वय में सुधार साथ ही आपदा के समय सरकार की भूमिका और किस तरह से प्रदेश की सरकार के साथ काम करती है इस बात पर बल देगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। इस ब्लैक समर्स से हमे सीखना होगा कि हम किस तरह राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश औ राज्य की सरकारों के साथ और बेहतर काम कर सकते हैं। जिससे हम लोगों को बचा सके। जांच जलवायु परिवर्तन की बात को स्वीकार करती है जिसके कारण गर्मी बढ़ी और सूखा हो गया है। इस पर एक व्यवहारिक कार्रवाई करना जरूरी है जिसका ऑस्ट्रेलिया को सुरक्षित बनाने से सीधा संबंध है। इसलिए हमें यह देखने की जरूरत है कि हमारी तैयारियों को पटरी पर लौटने  के लिए सरकार और समुदाय के सभी स्तरों पर उस पर्यावरण के लिए, जिसमें हम सांस ले रहे हैं,  क्या कदम उठाए जा रहे हैं। मॉरिसन ने कहा कि सरकार ने एक अनोखा कदम उठाया जिसमें 6,000 से अधिक एडीएफ के कर्मियों को जंगलों में लभी आग से उभरने के लिए तैनात किया गया था। साथ ही हम इस बात पर विचार करना होगा कि सरकार को नई शक्तियां दी जाएं जिससे ऐसे समय में ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस फोर्स की सीधी तैनाती करना शमिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.