कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने भरा लोकसभा का नामांकन, कांग्रेस ने दिखाया एकजुट चेहरा

भिवानी । लोकसभा चुनाव-2019 में चुनावी दंगल में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने अपना नामांकन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और भाजपा के राष्ट्रवाद को इधर उधर की बात करार दिया। वहीं उनकी मां एवं सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रवाद को झूठ, जुमले व लूट की राजनीति बताया। साथ ही उन्होंने एक बार फिर भिवानी की चौधर वापस लाने के संकेत दिए। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस द्वारा दस सीटें जीतने का भी दावा किया। 

चुनावी दंगल में उतरने का आज अंतिम दिन था। अंतिम दिन भिवानी-महेन्द्रगढ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने नामांकन किया। नामाकंन के दौरान कांग्रेस आज पहली बार एकजुट चेहरा दिखाई दिया। खासतौर पर हुडा खेमे के आधा दर्जन पूर्व विधायक भी नामाकंन में शामिल थे।  उनके नामांकन में उनकी मां किरण चौधरी, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, राव दान सिंह व चन्द्र मोहन, राव नरेंद्र, पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, पूर्व विधायक मेजर नृपेंद्र, पूर्व विधायक जगजीत सांगवान, पूर्व विधायक डा. शंकर भारद्वाज, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व सीपीएस रण सिंह मान, पूर्व विधायक नरेश यादव, इनेलो से कांग्र्रेस में शामिल हुए राव बहादुर सिंह सहित एक दर्जन पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.