विकास के मामले में पूरी तरह से विफल रहे भाजपाई दोबारा से झूठे मुखोटे पहनकर आए हैं मैदान में: किरण

भिवानी । गत 5 वर्षों के दौरान जनता का शोषण करने व विकास के नाम पर पूरी तरह से विफल रहे भाजपाई अब तरह तरह के झूठे मुखोटे पहनकर जनता के बीच आए हैं। जिनका जनता अबकी बार हिसाब चुकता करेगी। काम के नाम पर पूरी तरह से विफल रहे भाजपा उम्मीदवार मोदी के नाम पर वहीं मोदी जी अब सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं क्योंकि दोनों के पास खुदका दिखाने को कुछ नहीं है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना को सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया है और कभी भी सेना को राजनीति में नहीं घसीटा है और न ही सेना के नाम पर कभी वोट मांगे हैं। 

 आज भिवानी शहर में दादरी गेट, हनुमान गेट, महताब दास की ढाणी, हांसी गेट, शांति नगर, सर्राफा बाजार व जैन चौक सहित एक दर्जन क्षेत्रों में कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी श्रुति चौधरी के समर्थन में जनसभाओं में बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि मुखोटे बदलकर राजनीति करने वालों के दिन अब लद चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता के सहयोग से कांग्रेस उम्मीदवार भिवानी-महेंद्रगढ़ से भारी बढ़त हासिल करेगी।  उन्होंने कहा कि भिवानी में कांग्रेस के शासनकाल में मैडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय व एनसीआर की घोषणाएं हुई थी। यही नहीं कांग्रेस सरकार ने भिवानी को एनसीआर घोषित कर इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही सभी प्रकार के कार्यों को रोक दिया और पिछले 5 साल में भिवानी की जमकर अनदेखी हुई। स्वयं यहां के सांसद एवं वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर ने भी स्वीकार किया था कि वे क्षेत्र में विकास करवाने में पूर्णत्या विफल रहे हैं। कांग्रेस के शासनकाल में न केवल क्षेत्र में विकास हुआ बल्कि सीवरेज व पेयजल जैसी समस्याओं का निदान भी किया गया था। आज समुचे भिवानी शहर में सीवरेज व्यवस्था ठप्प हो चुकी है और पेयजल के लिए लोगों क ो इधर उधर भटकना पड़ता है।    इस अवसर पर कमल प्रधान, अशोक बुवानीवाला, राम प्रताप वर्मा, सुभाष बत्रा, विजय किशन धारेडूवाला, कृष्ण वर्मा, परमीत मडडू, सवीता मान भी उनके साथ थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.