कोयंबटूर : बस और लॉरी की आमने-सामने भिड़ंत में 20 लोगों की मौत, 23 घायल

बेंगलुरु। गुरुवार को तड़के कोयंबटूर के पास केरल परिवहन निगम की वोल्वो बस और कंटेनर लॉरी की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 अन्य घायल हो गए।  यह बस बेंगलुरु से एर्नाकुलम की ओर जा रही थी जो बुधवार शाम 8.15 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई थी। दुर्घटना कोयंबटूर के पास अविनाशी टाउन के पास कोयम्बटूर-सलेम हाईवे पर करीब सुबह 3.30 बजे हुई। दुर्घटना के सम्बन्ध में हेल्पलाइन के लिए 9495099910, 7708331194 पर संपर्क किया जा सकता है। 

मृतकों में 5 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। इस बस में 48 लोग सवार थे जिनमें अधिकांश केरल के थे। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कंडक्टर और ड्राइवर की भी मौत हुई है। घायलों का विवरण नहीं मिल सका है। मिली जानकारी के अनुसार, केरल के पंजीकृत कंटेनर लॉरी का टायर फट गया जिससे उसके चालक ने नियंत्रण खो दिया। मृतकों में से कई की पहचान हुई है जिनमें पलक्कड़ के रॉसले, गिरेश (एर्नाकुलम), इग्नी राफेल (ओउलुर, त्रिशूर), किरण कुमार, हनेश (त्रिशूर), शिवकुमार (ओटलम), राजेश के (पलक्कड़), जिस्मों शजू (थुरवूर) और नसीब मोहम्मद (त्रिशूर) हैं। बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पहचान टी डी गिरेश और बैजू के रूप में हुई है।  सभी घायलों को अविनाशी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यह बस एर्नाकुलम डिपो की थी। शवों को तिरुपुर और कोयंबटूर स्थानांतरित कर दिया गया है। सुबह के समय दुर्घटना होने से बचाव कार्यों में देरी हुई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.