खेत में किसान जिंदा जला

जींद । मंगलवार रात खेत में भड़की आग को बुझाने के दौरान किसान की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। घटना में मृतक किसान की एक एकड़ खड़ी गेहूं की फसल तथा चार एकड़ फाने जल गए। मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। 
गांव बधाना निवासी रामेश्वर (48) बीती रात खेत में ट्यूबवेल से सिंचाई करने के लिए गया हुआ था। देर रात को रामेश्वर के भाई सतपाल के खेत में आग भड़क उठी और उसने विकराल रूप धारण कर लिया। खेत में लकडिय़ों का ढेर भी पड़ा हुआ था। खेतों में आग भड़की देख आसपास के किसान तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालात काबू में न होने पर सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब लकडिय़ों के ढेर की आग को बुझाया जा रहा था तो उसमे व्यक्ति का शव पड़ा देखा। जिसकी पहचान रामेश्वर के रूप में हुई। बताया जाता है कि रामेश्वर आग बुझाते समय लकडिय़ों के पास पहुंच गया था और आग ने उसे घेर लिया था। जिसके चलते वह जिंदा जल गया। मृतक के शव को सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने शव को शत प्रतिशत जला देख पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अलेवा थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि रात को मृतक किसान के खेत में आग भड़क उठी थी। वह आग को बुझाने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान वह आग की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.