जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे हुड्डा : रमेश कौशिक

जींद । सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए उन पर विकास में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब भी वो (हुड्डा) आपके बीच में आएं, तब उनसे यह सवाल पूछा जाए कि जब सोनीपत की सीमा खत्म होती थी तो सडक़ों का इतना बुरा हाल क्यों था। जींद की सीमा जब शुरू होती थी तो यहां सडक़ों का क्या हाल था और रोहतक जिला में सडक़ों की क्या स्थिति थी। सोनीपत की जनता जानती है कि हुड्डा ने यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।
कौशिक बुधवार को अपने चुनावी अभियान के तहत जिला बार में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां हमेशा विकासपरक रही हैं। पांच वर्ष पूर्व जब भाजपा देश तथा प्रदेश में सत्तासीन हुई तो सबसे पहले वही योजनाएं बनाई गई जिनसे आमजन का फायदा हो सके। उन्होंने कहा कि जब वह सांसद बने तो उनका भी प्रयास यही था कि जींद सहित सोनीपत हलके का एक समान विकास हो तथा इसको लेकर उन्होंने निरंतर प्रयास भी किए और उसी का ही परिणाम है कि आज जींद को आज 7 नेशनल हाइवों से जोडऩे का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि जींद के विकास को लेकर वह सदैव गंभीर रहे, जिसके चलते उन्होंने नियमित अधिकारियों से बैठकें की और विकास की नई परियोजनाओं की योजनाएं तैयार की। इसके अलावा इन परियोजनाओं की रिपोर्ट समय-समय पर लेते हुए इसकी जांच भी की। उन्होंने कहा कि यह समान विकास का ही परिणाम है कि आज जींद की सडक़ें भी रोहतक की तरह ही चकाचक हैं। रमेश कौशिक ने कहा कि उन्होंने कभी एक क्षेत्र की राजनीति नहीं की बल्कि हलके के सभी विधानसभा क्षेत्रों का एक समान विकास करवाया। इसके उपरांत भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक ने गांव राजपुराए जुलानीए संगतपुराए दरियावालाए बरसोलाए झांझ कलांए रूपगढ़ए कैरखेड़ीए अहिरकाए ढांडाखेड़ीए जाजवानए ईंटल खुर्दए ईंटल कलांए जलालपुरा कलांए ईक्कसए जींद शहर आदि में भी जनसभाओं को संबोधित कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस मौके पर विनोद आशरीए ओपी पहल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.