ग्लोबल सिक्योरेक्स ने सैक्टर 16 के एक घर में ही दूसरी बार चोरी की वारदात को किया नाकाम

पंचकूला| पंचकूला में चोरों के हौंसलों को सर्दियों में पंख लग जाते हैं व खाली घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने में हर मुमकिन हथकण्डे अपनाने से बाज नही आते,लेकिन इन चोरों के मंसूबों पर ग्लोबल सिक्योरेक्स कंपनी पानी फेर देती है | ऐसा ही वाक्या सैक्टर 16 के मकान नंबर 753 पी में देखने को मिला जहां चोरों ने मात्र  दो हफ्ते में दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की | मकान मालिक परवीन अरोड़ा विदेश गये हुये हैं व घर का जिम्मेदारी ग्लोबल कंपनी को सौंपी हुई है | 19 जनवरी दिन शाम करीब 3:30 बजे कंपनी के कण्ट्रोल रूम में अलार्म बजा जो यह बता रहा था कि इस खाली मकान में कोई चोरी के इरादे से घुस चुका है | कंपनी कार्यालय में तुरंत हलचल हुई व सडकों पर घूम रही गाडी में बैठे गार्डस को तुरंत घटना स्थल पर दबिश देने का आदेश प्राप्त हुआ | बिना देरी किये कंपनी के जवानों ने दबिश देते हुये चोरो के मंसूबो पर पानी फेर दिया व चोरी की वारदात को समय रहते रोक दिया | कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि पीछे खाली पडे प्लॉट से चोरों ने घर में प्रवेश किया व विंडो एसी उखाड़ कर जैसे ही घुसने लगे अलार्म बज गया व चोर भाग खडे हुए | मौकाय वारदात पर पहुँच पुलिस ने जांच शुरू कर दी  |गौरतलब है कि इसी घर में 10 जनवरी को भी चोरों ने चोरी के इरादे से घुसने की कोशिश की थी जिसे कंपनी ने नाकाम कर दिया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published.