चोखी ढाणी में वार्षिक राजस्थानी मेला में उमड़ रही लोगों की भीड़

-26 जून तक चलेगा 10वां वार्षिकोत्सव, लगेगी लोगों की रौनक
-भूल भुलिया, हल्दी घाटी, गुफा, जंगलदेवता आकर्षण
-बैलगाड़ी, ऊंठ की सवारी, विभिन्न खेल का मनोरंजन
पंचकूला। चोखी ढाणी अमरावती एनक्लेव में 10वीं सालगिराह कार्यक्रम का आयोजन शुरु हो गया है, जोकि 26 जून तक चलेगा। पिछले दो दिन में सैंकड़ों लोग वार्षिकोत्सव मेला का आनंद उठा चुके हैं और आने वाले दिनों मौसम के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। वार्षिक महोत्सव में राजस्थान कल्चर का आनंद उठाने का मौका लोगों को मिल रहा है। 26 जून तक चलने वाले इस महोत्सव में बच्चों को खूब मस्ती करने का मौका मिलेगा। चौखी ढाणी के डायरेक्टर हरगोबिंद गोयल एवं मयंक गोयल ने बताया कि पूरी चौखी ढाणी को विशेष तौर पर सजाया गया है। लोगों को हरियाणा में राजस्थानी मेले का अहसास करवाया जा रहा है और लोग राजस्थानी गानों पर झूम रहे हैं। लोगों को राजस्थान की संस्कृति के बारे में भी जानकारी मिल रही है। यहां पर इस साल हल्दी घाटी, पदमावती, महाराणा प्रताप, जंगलदेवता, हवन यज्ञशाला सभी को आकर्षिक कर रहे हैं। कुंहार, कठपुतली, नट के खेल, कालबेलिया डांस, भोपा भोपन पार्टी, चौपाल नच घन रे, जादूगर का खेल, ज्योतिष, बाइसकोप, ऐरोप्लेन राइड, ऊंट की सवारी और राजस्थानी खाने का आनंद भी मि ल रहा है। वार्षिक महोत्सव में विशेष तौर पर राजस्थान के कलाकार धूम मचाने के लिए पहुंच चुके हैं, जोकि राजस्थान की संस्कृति के रंग लोगों को दिखा रहे हैं। मयंक गोयल ने बताया कि स्पेशल राजस्थानी मेन्यू रखा गया है, जिसके लिए राजस्थान से विशेष टीम बुलाई गई है। यह ट्राइसिटी के लोगों के लिए यह अनमोल उपहार है। इसकी शुरूआत में राजस्थानी मेहमानबाजी अतिथ्यि सत्कार राम-राम से पधारों म्हारे देश से होगी, फिर जलजीरा, मेहंदी, लोक नृत्य कालवेली डांस, मालिश वाला, ज्योतिष, पनघट, कठपुतली नाच, मेंहदी, सहित सभी आयु के लोगों के मनोरंजन शामिल हैं। यहां लोग राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, खान-पान, राजस्थानी कलाकारों द्वारा किए जाने वाले लाइव शो का मजा ले रहे हैं। यहां सभी कलाकार, शैफ, कर्मचारी राजस्थान से बुलाए गए है। गोयल ने बताया कि इस फेस्टीवल में लगभग 10 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.