जींद का कुख्यात बदमाश दीपक उर्फ टाइगर दिल्ली पुलिस ने किया ढेर

सोनीपत/जींद । जींद वासी दीपक उर्फ टाइगर पिछले कुछ वर्षों में खौफ का पर्याय बन गया था। वह हमेशा अपने पास पिस्तौल और गोलियां रखता था। बात-बात पर गोलियां चलाना उसकी आदत में शुमार था। दिल्ली रोहिणी से बेगमपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की थी कि कुख्यात बदमाश दीपक उर्फ टाइगर यहां छिपा हुआ है। पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में जींद का कुख्यात बदमाश दीपक उर्फ टाइगर मारा गया। दोनों ओर से करीब 15 राउंड गोलियां चलीं। वहीं मुठभेड़ के बाद इलाके में दहशत फैल गई।सुबह सुबह सैर करने निकले लोग भी घरों में दुबक गए। मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए । मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दीपक को आत्मसमर्पण करने को कहा तो उसने गोली चला दी और भागने का प्रयास किया। इसी बीच दो पुलिस कर्मी उसे पकडऩे के लिए आगे आए तो उनको बदमाश ने गोली मार दी। गोली कॉन्स्टेबल सन्नी और विकास को लगी। दोनों ने बदमाश को भी गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान जींद हरियाणा के दीपक उर्फ टाइगर के तौर पर हुई।दोनों कॉन्स्टेबल सड़क पर ही खून से लथपथ हालात में गिर गए। पुलिस टीम ने तुरंत दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद हालात स्थिर बताई। पुलिस की मानें तो शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के दौरान उसकी ओर से 6 गोलियां पुलिस पर चलाई गईं। पुलिस की ओर से 9 गोलियां चलीं, जिनमें उसका काम तमाम हो गया। दीपक के शव को बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। परिजनों को वारदात की सूचना दे दी गई । शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके परिजनों को आज ही सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.