“मैं सिर्फ आपको मिलने आया हूँ ,आपका कुशलक्षेम पूछने”

डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह ने सीनियर सिटीजन के साथ रूबरू होने के लिए रखी मीटिंग में कहामीटिंग में आये लोगों ने थानाधय्क्ष नीरज सरना के कार्यशैली की तारीफ की 


चंडीगढ़ | डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह ने सीनियर सिटीजन के साथ रूबरू होने के लिए रखी मीटिंग में कहामीटिंग में आये लोगों ने थानाधय्क्ष नीरज सरना के कार्यशैली की तारीफ की
जगदीप(हिन्द जनपथ)चंडीगढ़: सीनियर सिटीजन के ऊपर बढते अत्याचार व अकेले रह रहे बुजुर्गो के साथ बढते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने बुजुर्गों तक अपनी पहुँच बनाने व उन्हें सुरक्षित माहौल देने के लिए योजना बनाई जिसमें संबंधित थानाध्य्क्षो को अकेले-अकेले घर में जाकर  रह रहे बुजुर्गों की लिस्ट तैयार करने व उनसे किसी तरह की भी समस्या इत्यादि पूछने की हिदायतें दी गई जिसकी सभी थानाधय्क्ष ने पूर्णतः पालना की व बुज़ुर्ग अपने आपको सुरक्षित मह्सूस भी करने लगे | इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज मनिमाजरा में सीनियर सिटिजन से मिलने के लिए डीएसपी ईस्ट ने मीटिंग रखी | मीटिंग में पहुँचे बुजुर्गों ने कुछ समस्याएँ व कुछ सुझाव दिये जिसे थानाधय्क्ष नीरज सरना ने हल करने का आश्वासन दिया व कहा कि किसी सीनियर सिटीजन की कोई भी समस्या होगी तो उन्हें पुलिस स्टेशन नही आना पड़ेगा बल्कि उनकी पुलिस टीम खुद उनके पास पहुँच कर समस्या का हल करेगी व किसी भी तरह पुलिस रिपोर्ट की ज़रूरत पडने पर उन्हें घर पर ही रिपोर्ट की कॉपी मुहैया करायेगी | इस मौके पहुँचे डीएसपी गुरमुख सिंह ने सीनियर सिटीजन को संबोधित करते हुए कहा कि वे सिर्फ उनसे(बुजुर्गों से) रूबरू होने व उनका कुशलक्षेम पूछने के लिए आये हैं | मीटिंग में आये लोगों ने थानाधय्क्ष नीरज सरना की कार्यशैली पूरी मनिमाजरा पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके आने के बाद इस इलाके में असामाजिक तत्वों व अपराधिक घटनाओं पर काफी लगाम लगी है जो कि काबिले-तारीफ है | मीटिंग में पहुँचे कुछ लोगों ने पार्किंग जैसे गंभीर मुद्दे व पार्कों इत्यादि में नशे करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस का हस्तक्षेप करने की मांग की | डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह ने बुजुर्गों को ऑनलाइन ठगी,घर में बेल बजने पर अकेले बाहर ना निकलने,मार्किट में आते जाते हुये पीछे देखते रहने(कि कोई उनका पीछ  तो नही कर रहा)जैसे कई बचाव के टिप्स दिये व कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार मिलेगी | मीटिंग के आखिर में सभी सीनियर सिटीजन ने सभी पुलिस अधिकारियों का तह दिल से शुक्रिया अदा किया | 

डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह ने सीनियर सिटीजन के साथ रूबरू होने के लिए रखी मीटिंग में कहामीटिंग में आये लोगों ने थानाधय्क्ष नीरज सरना के कार्यशैली की तारीफ की 
जगदीप(हिन्द जनपथ)चंडीगढ़: सीनियर सिटीजन के ऊपर बढते अत्याचार व अकेले रह रहे बुजुर्गो के साथ बढते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने बुजुर्गों तक अपनी पहुँच बनाने व उन्हें सुरक्षित माहौल देने के लिए योजना बनाई जिसमें संबंधित थानाध्य्क्षो को अकेले-अकेले घर में जाकर  रह रहे बुजुर्गों की लिस्ट तैयार करने व उनसे किसी तरह की भी समस्या इत्यादि पूछने की हिदायतें दी गई जिसकी सभी थानाधय्क्ष ने पूर्णतः पालना की व बुज़ुर्ग अपने आपको सुरक्षित मह्सूस भी करने लगे | इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज मनिमाजरा में सीनियर सिटिजन से मिलने के लिए डीएसपी ईस्ट ने मीटिंग रखी | मीटिंग में पहुँचे बुजुर्गों ने कुछ समस्याएँ व कुछ सुझाव दिये जिसे थानाधय्क्ष नीरज सरना ने हल करने का आश्वासन दिया व कहा कि किसी सीनियर सिटीजन की कोई भी समस्या होगी तो उन्हें पुलिस स्टेशन नही आना पड़ेगा बल्कि उनकी पुलिस टीम खुद उनके पास पहुँच कर समस्या का हल करेगी व किसी भी तरह पुलिस रिपोर्ट की ज़रूरत पडने पर उन्हें घर पर ही रिपोर्ट की कॉपी मुहैया करायेगी | इस मौके पहुँचे डीएसपी गुरमुख सिंह ने सीनियर सिटीजन को संबोधित करते हुए कहा कि वे सिर्फ उनसे(बुजुर्गों से) रूबरू होने व उनका कुशलक्षेम पूछने के लिए आये हैं | मीटिंग में आये लोगों ने थानाधय्क्ष नीरज सरना की कार्यशैली पूरी मनिमाजरा पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके आने के बाद इस इलाके में असामाजिक तत्वों व अपराधिक घटनाओं पर काफी लगाम लगी है जो कि काबिले-तारीफ है | मीटिंग में पहुँचे कुछ लोगों ने पार्किंग जैसे गंभीर मुद्दे व पार्कों इत्यादि में नशे करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस का हस्तक्षेप करने की मांग की | डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह ने बुजुर्गों को ऑनलाइन ठगी,घर में बेल बजने पर अकेले बाहर ना निकलने,मार्किट में आते जाते हुये पीछे देखते रहने(कि कोई उनका पीछ  तो नही कर रहा)जैसे कई बचाव के टिप्स दिये व कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार मिलेगी | मीटिंग के आखिर में सभी सीनियर सिटीजन ने सभी पुलिस अधिकारियों का तह दिल से शुक्रिया अदा किया | 

सीनियर सिटीजन के ऊपर बढते अत्याचार व अकेले रह रहे बुजुर्गो के साथ बढते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने बुजुर्गों तक अपनी पहुँच बनाने व उन्हें सुरक्षित माहौल देने के लिए योजना बनाई जिसमें संबंधित थानाध्य्क्षो को अकेले-अकेले घर में जाकर  रह रहे बुजुर्गों की लिस्ट तैयार करने व उनसे किसी तरह की भी समस्या इत्यादि पूछने की हिदायतें दी गई जिसकी सभी थानाधय्क्ष ने पूर्णतः पालना की व बुज़ुर्ग अपने आपको सुरक्षित मह्सूस भी करने लगे | इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज मनिमाजरा में सीनियर सिटिजन से मिलने के लिए डीएसपी ईस्ट ने मीटिंग रखी | मीटिंग में पहुँचे बुजुर्गों ने कुछ समस्याएँ व कुछ सुझाव दिये जिसे थानाधय्क्ष नीरज सरना ने हल करने का आश्वासन दिया व कहा कि किसी सीनियर सिटीजन की कोई भी समस्या होगी तो उन्हें पुलिस स्टेशन नही आना पड़ेगा बल्कि उनकी पुलिस टीम खुद उनके पास पहुँच कर समस्या का हल करेगी व किसी भी तरह पुलिस रिपोर्ट की ज़रूरत पडने पर उन्हें घर पर ही रिपोर्ट की कॉपी मुहैया करायेगी | इस मौके पहुँचे डीएसपी गुरमुख सिंह ने सीनियर सिटीजन को संबोधित करते हुए कहा कि वे सिर्फ उनसे(बुजुर्गों से) रूबरू होने व उनका कुशलक्षेम पूछने के लिए आये हैं | मीटिंग में आये लोगों ने थानाधय्क्ष नीरज सरना की कार्यशैली पूरी मनिमाजरा पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके आने के बाद इस इलाके में असामाजिक तत्वों व अपराधिक घटनाओं पर काफी लगाम लगी है जो कि काबिले-तारीफ है | मीटिंग में पहुँचे कुछ लोगों ने पार्किंग जैसे गंभीर मुद्दे व पार्कों इत्यादि में नशे करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस का हस्तक्षेप करने की मांग की | डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह ने बुजुर्गों को ऑनलाइन ठगी,घर में बेल बजने पर अकेले बाहर ना निकलने,मार्किट में आते जाते हुये पीछे देखते रहने(कि कोई उनका पीछ  तो नही कर रहा)जैसे कई बचाव के टिप्स दिये व कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार मिलेगी | मीटिंग के आखिर में सभी सीनियर सिटीजन ने सभी पुलिस अधिकारियों का तह दिल से शुक्रिया अदा किया | 

Leave a Reply

Your email address will not be published.