तूफान की वजह से कोकराझार में दो व्यक्ति घायल, कई घर क्षतिग्रस्त

कोकराझार (असम) । कोकराझार जिले में सोमवार की तड़के लगभग तीन बजे आए तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है। जिले के दोतमा के दक्षिण अथियाबारी और पाटगांव के गुवाबारी में घर और बिजली के तारों पर पेड़ों के गिरने की वजह से काफी नुकसान हुआ है।
पाटगांव के गुवाबारी में टीन से बनी कई घरों की छत उड़ गई है। वहीं पेड़ों के गिरने से घर भी पूरी तरह से नष्ट हो गया। पेड़ गिरने से दो बाइक (एएस-16एफ-2108 तथा एक पश्चिम बंगाल की रजिस्टर्ड) भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार दोतमा के दक्षिण अथियाबारी में दो व्यक्ति घर के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को लगभग 3.40 बजे कोकराझार आरएनबी सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल की पहचान मेरु किस्कू (45) और सुपोल हसदा (50) के रूप में की गई है।
तूफान की वजह से बिजली के तार जगह-जगह टूट गये हैं, जिसकी वजह से इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। वन विभाग और बिजली विभाग व्यवस्था को बहाल करने में सुबह से ही जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.