लोकसभा चुनाव: उप्र में अपराह्न एक बजे तक 35.43 प्रतिशत मतदान

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे मतदान जारी है। इसके लिए कुल 28100 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। अपराह्न एक बजे तक 35.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक पांचवें चरण में अपराह्न एक बजे तक धौरहरा में 38.63 प्रतिशत, सीतापुर में 38.40 प्रतिशत, मोहनलालगंज (सुरक्षित) में 37.38 प्रतिशत, लखनऊ में 33.14 प्रतिशत, रायबरेली में 32.60 प्रतिशत, अमेठी में 33.94 प्रतिशत, बांदा में 40.39 प्रतिशत , फतेहपुर में 33.17 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) में 32.57 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) में 33.50 प्रतिशत, अयोध्या (फैजाबाद) में 35.57 प्रतिशत, बहराइच (सुरक्षित) में 35.60 प्रतिशत, कैसरगंज में 34.84 प्रतिशत और गोण्डा में 34.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।
10 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान में 41.49 प्रतिशत वोट पड़े
इसके साथ ही शाहजहांपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आठ मतदान केन्द्रों, हमीरपुर तथा आगरा के एक-एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान जारी है। यहां अपराह्न एक बजे तक औसतन 41.49 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के मुताबिक अपराह्न एक बजे तक शाहजहांपुर के आठ मतदान केन्द्रों पर 33.71 प्रतिशत, आगरा (सुरक्षित) के एक मतदान केन्द्र पर 40.00 तथा हमीरपुर के एक मतदान केन्द्र पर 50.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
गौरतलब है कि 27-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शाहजहांपुर में जलालाबाद (132) के सेठ सियाराम इण्टर कालेज जलालाबाद (289) कमरा नं.-3, तिलहर (133) के एल.वी.जे.पी. इंटर कालेज (68) कमरा नं.-4 तथा प्र.पा. रहदेवा (327), पुवायां (134) के जू.हा. स्कूल पुवायां (368) तथा सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानन्द (351) के साउथर्न कमरा, ददरौल (136) के प्र.पा. नगला बनवारी (140), प्र.पा. रामखेड़ा (255) तथा प्र.पा. कटिया रज्जब (371) में आज पुनर्मतदान हो रहा है। 
इसके साथ ही 47-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में चरखारी (231) के प्र.वि. फदना (127) में तथा 18-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आगरा में आगरा कैण्ट (87) के मा. काशीराम उ.मा.वि. कोटली बगीचा चक सोयम (466) कमरा नं.-3 में आज पुनर्मतदान जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.