दुर्घटनाजन्य 13 मुख्य स्थानों की पहचान कर लगाए गए संकेतक

जगदलपुर । बस्तर जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए और विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों की असावधानी से होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा 13 ऐसे दुर्घटनाजन्य स्थल का पहचान किये हैं, जहां पर हल्की सी असावधानी से या लापरवाही से दुर्घटनायें घटित हो जाती हैं। इन स्थानों पर वाहन चालकों को व अन्य राहगीरों की सुरक्षा के लिए विभिन्न संकेतक बोर्ड व सावधानीपूर्वक रहने की सूचना लगाये जा रहे हैं, ताकि इसको देखकर वाहन चालक सतर्क हो जायें। 
उल्लेखनीय है कि शहर के भीतर होने वाले छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का घटना तो नित्य की बात है, लेकिन शहर के बाहर राजमार्गों पर प्रतिदिन ऐसी दुर्घटनायें घटित हो रही हैं, जिनसे जान व माल का नुकसान होता है। पुलिस और प्रशासन से इस संबंध में उपायों के लिए जनता ने आग्रह किया था, अब पुलिस हरकत में आई है। अब ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां दुर्घटनायें होने की प्रबल संभावना होती है। बीते तीन वर्षों में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना होने वाले विशेष खतरनाक स्थलों को अब पहचाना गया है। इन स्थानों पर अब उपरोक्त उपाय किये जायेंगे। इसके अलावा यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने शनिवार को जानकारी दी कि ऐसे स्थानों पर वाहन चलाते समय लोगों को संकेतक व बोर्ड के माध्यम से सतर्कता रखने के लिए सलाह दी जायेगी व सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जायेगा, ताकि वाहन चालक इसे गंभीरता से लेते हुए वाहन चलाये। इन बोर्डों को ऐसे स्थान पर लगाया जा रहा है, जिसे दोनों ओर से आने जाने वाले वाहन चालक सरलता से देख सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.