दो इमारतों का हिस्सा गिरा

कोलकाता । कोलकाता में लगातार हो रही बारिश की वजह से शनिवार सुबह दो अलग-अलग जगहों पर इमारतों का हिस्सा टूट कर गिर गया। हालांकि दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह टालीगंज थाना इलाके में स्थित आवासीय इमारत की बाउंड्री की दीवार टूट कर गिर गई। गिरे हुए हिस्से की लंबाई पांच फीट और चौड़ाई छह फीट थी। गनीमत रही कि जब दीवार गिरी तब आस-पास कोई नहीं था इसलिए बड़ी दुर्घटना टल गई। सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तथा दीवार के गिरे हुए हिस्से को हटाया है। 
दूसरी घटना बउबाजार थाना इलाके की है। यहां के 22 नंबर रबींद्र सरणी में स्थित एक तीन मंजिला इमारत की बालकनी का हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया था। इसकी लंबाई तीन फीट और चौड़ाई दो फीट है। यहां भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम और अग्निशमन विभाग की टीम ने इमारत के मलबे को हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि फानी चक्रवात की वजह से शुक्रवार सुबह से ही कोलकाता में लगातार बारिश हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.