नोएडा में दिखा बंद डॉक्टरों की हड़ताल का असर

नोएडा। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में अब पूरे देश के डाक्टर सड़कों पर उतर गए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार की सुबह से नोएडा आईएमए के सदस्य डाक्टर भी 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए।  सेक्टर-31 स्थित आईएमए हाउस पर जुटे डाक्टरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डाक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की।  आईएमए नोएडा के अध्यक्ष डॉ. अरविंद गर्ग ने कहा कि डॉक्टरों का काम मरीज का इलाज करना और उसे स्वस्थ करना होता है। जीवन मृत्यु ईश्वर के हाथ में होता है, डाक्टर तो बस मरीज की जान बचाने की कोशिश करता है। डॉक्टरों का काम सैनिकों तरह लडऩा नहीं होता है। इसलिए डाक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि डाक्टरों पर हमला करने वालों को कम से कम सात वर्ष के कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा दी जानी चाहिए। 

 आईएमए नोएडा के सचिव डॉ. वीके गुप्ता ने कहा कि दो दिनों तक हमने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम किया। लेकिन, सोमवार की सुबह से हमने सांकेतिक हड़ताल शुरू की है। यह मंगलवार की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। लेकिन, ओपीडी और रूटीन ओटी बंद रहेंगे। इसके बाद आईएमए से जो भी निर्देश मिलेगा, उसके मुताबिक काम करेंगे। जनपद गौतमबुद्ध नगर के निजी अस्पताल ही बंद के प्रभाव में आए। जिला अस्पताल में काम पूरे दिन चलता रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.