नौ राज्यों में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने नौ राज्यों में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय से हाई कोर्ट जाने को कहा है। याचिका में कहा गया था कि कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, नगालैंड, मिज़ोरम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल और लक्षद्वीप में बहुसंख्यक अल्पसंख्यकों वाले लाभ ले रहे हैं। कई राज्यों में हिन्दू वाकई संख्या में अल्पसंख्यक हैं, लेकिन सरकारी योजनाओं में अल्पसंख्यक का लाभ वहां उनसे कहीं बड़ी संख्या में वहां मौजूद मुस्लिम ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय कुमार/बच्चन

Leave a Reply

Your email address will not be published.