पंचकूला नगर निगम ने 4 महीने में एकत्रित किया 6.19 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स-कुलभूषण गोयल

पंचकूला। नगर निगम पंचकूला द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने के लिए छेड़ी गई मुहिम का काफी असर देखने को मिल रहा है। 4 महीने में नगर निगम ने 6 करोड़ 19 लाख रुपए प्रापर्टी टैक्स एकत्रित कर लिया। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि वह लगातार नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। अधिकारियों द्वारा लोगों को प्राप्त टैक्स जमा करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा अब तक 6 करोड़ 19 लाख रुपये 4 माह में एकत्रित करना बड़ी उपलब्धि है । कुलभूषण गोयल ने लोगों से अपील की कि वह अपना प्रॉपर्टी टैक्स समय पर अदा कर दें, ताकि शहर के विकास के लिए पैसे की कमी ना हो। जानकारी के अनुसार पंचकूला नगर निगम के अंतर्गत 102750 प्रॉपर्टी आती हैं। अप्रैल महीने में नगर निगम ने 76 लाख, मई में एक करोड़ 22 लाख, जून में एक करोड़ 8 लाख रुपये एकत्रित किए। जबकि जुलाई महीने में सर्वाधिक 3 करोड़ 13 लाख रुपये प्राप्त टैक्स एकत्रित किया। नगर निगम की मुख्य आय का साधन प्रापर्टी टैक्स है।
शहर वासियों द्वारा टैक्स के रूप में दिया जाने वाला पैसा शहर की डबलपमेंट पर खर्च किया जाता है।
कुलभूषण गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। लोगों को तक जमा करवाने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। महापौर ने बताया कि प्रापर्टी आईडी में करेक्शन के लोगों की सहूलियत के लिए कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकूलावासियों की प्रापर्टी आईडी में गल्तियां ठीक की गई। प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों से टैक्स वसूलने के संबंध में अधिकारियों ने बताया है कि करोड़ों रुपए का टैक्स अभी बकाया है, जिसमें बड़ी सरकारी बिल्डिंग्स और प्राइवेट बिल्डिंग्स जिनका एक हजार गज से ज्यादा की प्रापर्टी है, ऐसी कई प्रॉपर्टी है, जिनसे 75 करोड़ रुपये टैक्स वसूलना है। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत इन डिफाल्टर्स को नोटिस देकर इनसे टैक्स वसूला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.