पंजाब ने 15 साल आतंकवाद का संताप झेला है। जो कि कांग्रेस की देन है : प्रकाश सिंह बादल

डेराबस्सी -कांग्रेस ने हमेशा देश में डिवाइड एंड रूल की नीति अपनाई है इस पार्टी ने हिंदू सिख भाइयों में समय-समय पर दरार डालने की कोशिश की यह बात शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त और पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब सरदार प्रकाश सिंह बादल ने डेरा बस्सी के रामलीला ग्राउंड में अकाली-भाजपा गठजोड़ के उम्मीदवार सुरजीत सिंह रखड़ा के हक में आयोजित एक बड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी देश और राज्य दोनों के लिए घातक है इस पार्टी ने पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे को लड़ाने के लिए मंदिरों में गायों की पूछें और गुरुद्वारों में बीड़ी सिगरेट गिराने  का काम किया है। ताकि आपसी भाईचारा खराब हो।  कांग्रेस ने आजादी के बाद से लेकर अब तक सबसे ज्यादा देश पर राज किया है। किसी समय आजादी के बाद सोने की चिड़िया कहलाने वाला यह देश अब आर्थिक तौर पर कमजोर हो गया है अनपढ़ता गरीबी और बेरोजगारी में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब  ने 15 साल आतंकवाद का संताप झेला है। जो कि कांग्रेस की देन है। इसके मुकाबले शिरोमणि अकाली दल भाजपा गठजोड़ की सरकार ने जहां रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाए हैं वही पंजाब में अमन शांति और सद्भावना बनाए रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीके की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जिस तरह देश आगे बढ़ रहा है वह सुरक्षा के तौर पर भी मजबूत हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.