पाकिस्तान में नीलम-झेलम जल विद्युत परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन

इस्लामाबाद । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में सैकड़ों लोगों ने नीलम-झेलम जल विद्युत परियोजना और क्षेत्र में बांधों के निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। इनका कहना है कि यह परियोजना अन्य प्रांत विशेषकर पंजाब के हित के लिए शुरू की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नीलम और झेलम का पानी प्लांट की ओर मोड़ दिया गया है जिस कारण क्षेत्र में पानी की किल्लत हो गई है और आम जनजवीन प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट से होने वाले मुनाफे का लाभ भी उन्हे नहीं दिया जा रहा है।

नीलम-झेलम परियोजना अगस्त, 2018 से चालू है और इसकी 1500 मेगावाट बिजली उत्पादन  की क्षमता है, लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 400-500 मेगावॉट बिजली की जरूरत है जो पूरी नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.