प्रियंका की रैली में रंजीता मेहता ने दिखाया दम

जगदीप (हिंद जनपथ) पंचकूला। आल इंडिया महिला कांग्रेस की कोर्डिनेटर रंजीता मेहता ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली में अपना शक्ति प्रदर्शन किया। रंजीता मेहता अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंची। रंजीता मेहता के साथ हेमंत किंगर, प्रेम बब्बर, बॉवी सिंह, सीमा शर्मा, डा. कादिर, जेएस सिंघारी, करण दीवाकर, सुशील कुमार, मनोज, अमीर हसन, बब्बलू, युवा कांग्रेस सचिव अभिषेक सैनी, सोमपाल सरपंच, कपिल, सतीश राजा, मनीष, नौशाद, राजेश, बृज भूषण, रुप सैनी, विद्यानाथ शर्मा, लालचंद मुख्य तौर पहुंचे। 

रंजीता मेहता ने कहा कि इस देश के युवाओं को रोजगार की जरुरत है। किसान को उसकी फसल के सही दामों की फिक्र है। महिलाओं को अपना  हक चाहिए। जीएसटी व नोटबंदी की वजह से व्यापार चौपट हो चुका है। व्यापारियों को इस मुश्किल समय से निकालने की जरुरत है। उन्होंने इस बात पर गहरा दुख जताया कि पीएम मोदी देश की बुनियादी जरुरतों को पूरा करने की बजाय पाकिस्तान में बरियानी खाने व जापान में ढोल पीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को सालाना रोजगार देने की बात कही थी। मगर मैं पूरे उत्तरप्रदेश घूम कर युवाओं से पूछकर थक गई कि क्या उन्हें रोजगार मिला? प्रियंका ने कहा कि अभी तक उन्हें एक भी ऐसा युवा नहीं मिला जिसे मोदी सरकार ने रोजगार दिया हो। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देशभक्ति का गुणगान किया गया था। देश की जनता को यह कहा गया था कि नोटबंदी होने से विदेशों में जमा काला धन वापिस आएगा। मगर काला धन वापिस आने की बजाय छोटे-छोटे कारोबार पूरी तरह खत्म हो गए।  उन्होंने कहा कि देश को शहंशाह की नहीं लोकतंत्र की जरूरत है। देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। देश पूछ रहा है कि मोदी जी आपने जो 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था। देशभर में 22 लाख सरकारी पद अभी भी खाली पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.