बाजारों में भारत की बनी पिचकारियों की भरमार, नहीं आया चाइना का माल

मथुरा। ब्रज की होली की धूम बाजारों में देखने को मिल रही है, मथुरा के दुकानदारों ने भारी मात्रा में इस बार भारत की बनी हुई पिचकारियां बिक्री के लिए मंगाई है, क्योंकि चाइना की पिचकारी इस बार बाजारों में काफी कम मात्रा में आई है। चीन में कोरोना वायरस के चलते बाजार में चाइना के माल की कमी हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि भारतीय पिचकारियों को लोग पसंद कर रहे है।  ब्रज का प्रमुख पर्व होली को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है जिसके चलते दुकानदारों ने होली खेलने वाली आधुनिक पिचकारियों से दुकान को सजा दिया है। शहर के हृदयस्थल होली पर लगने वाली होलिका के आसपास के बाजारों में पिचकारियां सजने लगी हैं, लेकिन चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते इस बार बाजारों में चाइना की बनी हुई पिचकारियां नहीं आ पायी हैं, हालांकि मार्केट में भारत में बनी हुई पिचकारियां छायी हुई हैं और लोग इसकी जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं। 

होलीगेट स्थित दुकानदार सुधीर अग्रवाल का भी कहना है कि चीन देश में फैले कोरोना वायरस के चलते इस बार बाजार में चाइना की बनी हुई पिचकारियां नहीं आई हैं, लेकिन भारत में बनी पिचकारियां लोगों को पसंद आ रही हैं। लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं, पिछले साल के मुकाबले इस बार चाइना के माल में चालीस फीसदी कटौती हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.