पूर्वी यूपी के कई जिलों में ओले गिरने से फसलों को नुकसान, अभी 24 घंटे रहेगा मौसम खराब

लखनऊ/गाजीपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार सुबह तक बारिश के साथ ही ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं मौसम विभाग ने अभी अगले 24 घंटों तक बारिश और ओले की संभावना जताया है। पश्चिमी यूपी में बुधवार से मौसम साफ रहने की संभावना है लेकिन दो दिन बाद पुन: वहां विक्षोभ के कारण शुक्रवार से तीन दिनों तक बादल व बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने हिन्दुस्थान समाचार को मंगलवार को बताया कि पूर्वी यूपी के कई जिलों में विक्षोभ के कारण बारिश हुई। इसके साथ ही कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। मंगलवार को सुबह भी बारिश हुई है। इस बारिश की संभावना आज दिनभर और रात तक बने रहने की संभावना है लेकिन बारिश तेज होने की संभावना नहीं है। कई जगह ओले गिर सकते हैं। जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी यूपी में शुक्रवार से दो-तीन दिनों तक बादल और बारिश होने की संभावना है। अभी बुधवार को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा। 

 मंगलवार की अलसुबह तेज हवा के साथ बरसात व गाजीपुर बलिया सहित कुछ जनपदों में पड़े ओलों से दलहन व तिलहन की फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया। लगातार धूप छाया के खेल में मंगलवार की भोर में तेज हवा के साथ ओले पड़ने का जो क्रम शुरू हुआ वह लगातार 10 मिनट तक चलता रहा। ऐसे में खेतों में खड़ी तमाम फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।  खासकर ओले पड़ने से दलहनी फसलों जैसे सरसों, चना, मसूर व अरहर इत्यादि को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं तेज हवा से खेत में खड़े गेहूं के फसल भी गिर गए हैं। गाजीपुर सहित मऊ बलिया आजमगढ़ इत्यादि जनपदों में मौसम का यह खेल मंगलवार की भोर में तेज हवा के साथ ओले पड़ने का स्वरूप अख्तियार कर लिया। लगातार 10 मिनट से अधिक समय तक ओले पड़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.