अधिकारियों ने तीसरे दिन भी किया गैस रिसाव स्थल का दौरा

अनूपपुर। लगातार तीसरे दिन 25 फरवरी की सुबह अधिकारी व राजस्व अमला बिजुरी थाना क्षेत्र के डोंगरियाछोट और भाटाडांड गांव के बीच बह रही केनइ नदी के पास पहुंचा, जहां गैस रिसाव की घटना हुई थी।  अधिकारियों ने मौका स्थल पहुंचकर ग्राम पंचायत की मदद से फेसिंग लगाकर प्रभावित स्थल की घेराबंदी करा दी है व ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच से गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को नदी के गैस लीकेज प्रभावित क्षेत्र में नहीं जाने अपील की। वहीं पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को एतिहातन तौर पर प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। नायब तहसीलदार बिजुरी रामखेलावन सिंह ने बताया कि नदी क्षेत्र में पहुंचने पर गैस की गंध महसूस हो रही है। 23 फरवरी को हुई गैस लीकेज में जहां 10-15 मीटर की सम्भावना दिख रही थी, वहीं अब यह दायरा लगभग 50 मीटर से अधिक महसूस हो रहा है। जमीन वाले हिस्से को फेसिंग लगाकर बेरीकेट कर दिया गया है। लेकिन नदी के भीतर पानी वाले हिस्से में भी बुलबुले निकल रहे हैं। सम्भावना है कि नदी का हिस्सा भी गैस लीकेज से प्रभावित है। इस घटना की सूचना एसडीएम कोतमा को दी गई है। जिसपर एसडीएम ने रिलायंस कंपनी से बात कर गैस लीकेज की फिलहाल रोकथाम और आगे की रणनीति बनाने का आश्वासन दिया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रभावित स्थल राजस्व क्षेत्र का हिस्सा होने के कारण अब एसईसीएल कॉलरी मामले से दूर हो गई है। जिसके कारण अब प्रशासनिक स्तर पर ही सुरक्षा व्यवस्था बनाने तथा फेसिंग का कार्य किया जा रहा है। 
फिलहाल गैस लीकेज की घटना से डोंगरियाछोट और भाटाडांड के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विदित हो कि 23 फरवरी की सुबह अचानक गैस के रिसाव होने की सूचना ग्रामीणों ने बिजुरी पुलिस को दी थी। पुलिस ने बिजुरी नायब तहसीलदार सहित कॉलरी प्रशासन को दी, जहां मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी सहित कॉलरी प्रबंधन और पुलिस ने ग्रामीणों को क्षेत्र से दूर हटाते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया और लगभग 10-15 मीटर लम्बी भू-खंड से गैस का रिसाव होने की बात कही थी। अधिकारियों ने माचिस जलाकर हो रहे गैस रिसाव की वास्तविक परीक्षण भी किया, जहां गैस रिसाव को सही पाते हुए ग्रामीणों को इस क्षेत्र से दूर रहने के निर्देश दिए थे। वहीं नायब तहसीलदार ने कॉलरी प्रबंधन को तत्काल क्षेत्र का बंद कर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.