भारत के साथ 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील करेगा अमेरिका ‍

नई दिल्‍ली/अहमदाबाद । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिफेंस सेक्टर में एक मेगा-डील ऐलान किया। ट्रंप ने यहां विशालकाय मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि अमेरिका के प्रतिनिधि मंगलवार को 3 अरब डॉलर के डिफेंस डील पर हस्ताक्षर करेंगे। इस डील के तहत अमेरिका, भारत को स्टेट ऑफ आर्ट मिलिट्री हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरणों की बिक्री करेगा। इस डील में डिफेंस डील समेत अन्य समझौते शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका ड्रोन से लेकर हेलीकॉप्टर और मिसाइल सिस्टम सहित अन्य सैन्य उपकरण की आपूर्ति भारत को करेगा। इस मौके पर ट्रंप ने अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों को और मजबूती देने का संकल्प भी जताया। गुजरात के मोटेरा स्‍टेडियम में उपस्थित करीब एक लाख से ज्‍यादा लोागों को संबांधित करते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारतीय लोगों का सच्चा दोस्त है। उपस्‍थति जनसैलाब को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत का खास दोस्त बना रहेगा। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इतने शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं। उल्‍लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप पहली बार भारत की दौरे पर आए हैं। यात्रा के पहले चरण में उनहोंने अहमदाबाद में उन्होंने ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.