भीलवाड़ा में नमाज पढ़ी, गले मिले और कहा ईद मुबारक

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले भर में बुधवार को ईद-उल-फितर मनाया गया। मंगलवार की शाम ईद का चांद दिखने के बाद बुधवार को ईद मनाने की घोषणा की गई। बुधवार को सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह में देश की खुशहाली अमन व बरकत के लिये नवाज अदा की और सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। माहे रमजान का मुकद्दस महीना खत्म होने के साथ ही बुधवार को जिले में ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह ईदगाह पहुंचे जहां शहर काजी ने नमाज अदा कराई। यहां देश में अमन चैन व भाई चारे की कामना की गई व दुआ मांगी। नगर परिषद द्वारा शहर काजी की दस्तारबंदी भी की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, एएसपी दिलीप सैनी, सांसद सुभाष बहेड़िया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, पूर्व सभापति ओम नरानीवाल, नगर परिषद आयुक्त ने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी।

इसी प्रकार जिले के जहाजपुर, शाहपुरा, मांडलगढ, आसींद, बदनोर, बीगोद, रायपुर में ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में पढ़ी गई। अमन चैन ओर खुशहाली की कामना की गई। शहर काजी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जहाजपुर में पुलिस थाने के पीछे तय समय पर नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने भी ईदगाह पहुंचकर ईद की मुबारकवाद दी। उनके साथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार मीणा, चेयरमेन विवेक मीना मौजूद थे। इससे पूर्व मंगलवार को चांद दिखने के बाद बाजारों में देर रात तक जमकर खरीददारी हुई। देर रात तक चहल पहल दिखाई दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.