लखीमपुर खीरी: आइसक्रीम खाने से 36 से ज्यादा बच्चों की हालत बिगड़ी

लखीमपुर-खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के गांव सरेली, अमानतपुर और भुड़कुड़ा में आइसक्रीम खाने से मंगलवार को 36 से ज्यादा बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। आनन-फानन में उन्हें शाम तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में भर्ती कराया गया है।

सरेली, अमानतपुर और भुड़कुड़ा गांव के लोगों ने बताया है कि मंगलवार को गांव में आइसक्रीम बिकनी आई थी। उसे खाने के थोड़ी देर बाद ही बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। गांव में अफरा- तफरी मच गई। जैसे-तैसे सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बुधवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली अधीक्षक डॉ एएन चौहान ने बताया कि बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। परिजनों की सतर्कता के चलते बच्चों का तत्काल उपचार किया गया। अब करीब-करीब सभी बच्चों की हालत में सुधार आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.