मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलें में पहुंचे सैंकड़ों लोग

मेले में पहुंचे 97 परिवारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए की गई काऊंसलिंग
उपायुक्त आरएस ढिल्लो, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल और चंडीगढ़ से नियुक्त नोडल अधिकारी विवेक पदम सिंह एचसीएस ने किया मेले का निरीक्षण
भिवानी। अत्यंत गरीब लोगों की आय बढ़ाने को लेकर प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए स्थानीय नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में मेला आयोजित किया गया। सालाना आय के आधार पर चिन्हित किए नगर परिषद क्षेत्र से कुल 613 परिवारों में प्रथम दिन 313 परिवारों को बुलाया गया। मेले में 97 लोगों की काऊंसलिंग की गई, जिनमें से 55 व्यक्तियों के आवेदन विभिन्न विभागों के पास भेजे गए। कुल 97 आवेदन में से 18 लोग ऐसे पहुंचे जो किसी भी प्रकार की सहायता लेने के इच्छुक नहीं थे और 24 लोग ऐसे पहुंचे जो नोट एप्लीकेबल थे। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मेले में मौजूद रहे और अपनी देखरखे में सारी प्रक्रिया पूरी करवाई।
    उपायुक्त श्री ढिल्लो ने मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यहां पर पहुंचने वाले लोगों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की सही ढंग से पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले व्यक्तियों की सही प्रकार से काऊंसलिंग की जाए ताकि उनको यह मालूम हो सके कि वह किस प्रकार का काम करने में  सक्षम में है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनकों योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है। मेले में अतिरिक्त उपायुक्त श्री नरवाल ने अपनी देखरेख में आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई और वे निरंतर अधिकारियों को निर्देश देते रहे। मेले में चिन्हित किए गए परिवारों के अलावा भी अनेक लोग पहुंचे, जिनको अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ताकि वे अपना नया रोजगार शुरु कर सकें। मेले के लिए चिन्हित परिवारों से 313 लोगों को बुलाया गया था, जिनमें से 97 लोग पहुंचे। कई लोग ऐसे थे, जो बुजुर्ग अवस्था में थे। मंगलवार को शेष 300 परिवारों को बुलाया गया है। 
    मेले में हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटिड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु पालन और डेयरी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान विभाग द्वारा स्टॉल लगाई।
    इस दौरान चंडीगढ़ से नियुक्त किए नोडल अधिकारी विवेक पदम सिंह, सीएमजीजीए गौरव सिरोही, नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव, एमई सुरेंद्र सिंह सांगवान, एलडीएम बीके धींगड़ा, डीआईओ पंकज बजाज, पशुपालन विभाग के उप निदेशक सतप्रकाश वर्मा, जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सांगवान, सफाई निरीक्षक विकास देसवाल व संजय कुमार सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.