मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में निर्माणाधीन रोहतक-गोहाना सड़क का किया निरीक्षण

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में निर्माणाधीन रोहतक-गोहाना लाइन पर कालोनी में बनने वाली सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को एलिवेटिड ट्रैक के दोनों तरफ की सड़क, अंडर पास को जल्द बनाने व बारिश में अंडर पास में पानी भरने पर निगम को पानी निकालने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को रोहतक में रेस्ट हाउस में करीब ढाई घंटे तक अधिकारियों की बैठक ली।बैठक के दौरान अधिकारियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर में प्रस्तावित सर्विस रोड की जमीन एरिया का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम के दौरा करने के बाद लोगों को सर्विस रोड निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जगी हैं।अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीएम आगमन को लेकर पुलिस भी अधिक अलर्ट दिखी। रोड पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। ताकि सीएम दौरे के दौरान कोई परेशानी ना हो। भारी पुलिस बल सीएम काफिले के रास्ते पर व रेस्ट हाउस सहित अन्य स्थानों पर तैनात रहा। वहीं रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद सीएम मीडिया से भी बचते नजर आए।बता दें कि एलिवेटिड रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सेक्टर 6 के आरओबी से लेकर रेलवे स्टेशन तक सर्विस रोड का निर्माण किया जाना है। सर्विस रोड के निर्माण को लेकर लगभग तैयारियां हो चुकी है। अब इसके निर्माण का कार्य शुरू होना है। जिसको लेकर सीएम दौरा करने के बाद निर्माण को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। ताकि लोगों को सुविधा हो। यह रोड रोहतक गोहाना पुराने रेलवे ट्रैक के ऊपर से बनाया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर प्रक्रिया पिछले लंबे समय से चली आ रही है। यह रोड बनने से लोगों को यातायात में सुविधा होगी। वहीं बिना परेशानी के वाहन चालक सफर कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.