राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्क्षया ने लिया बच्चों की गतिविधियों का जायजा

भिवानी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की उपाध्यक्षा पारिशा शर्मा मंगलवार को भिवानी पहुंची। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। वे उपायुक्त आरएस ढिल्लो से भी मिली और बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने सिलाई एवं कढाई प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटीशियन केन्द्र में प्रशिक्षण ले रही लडकियों/महिलाओं से मुलाकात की और बताया कि ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त करके लडकियां/महिलाएं अपना स्वयं रोजगार अपनी आय बढ़ा सकती हैं, जिससे कि उनके परिवार का लालन-पालन सही ढंग से हो सके। उन्होंने डे- केयर सैन्टर का भी निरीक्षण किया और छोटे-छोटे बच्चों दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उपाध्यक्षा ने उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद् के अध्यक्ष आरएस ढिल्लो से भी मुलाकात की और उनके मार्गदर्शन में चलाई जा रही गतिविधियों तथा ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन समर कैंप चलाए जाने पर उपायुक्त का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भिवानी जिला ही एक पहला ऐसा जिला है जिसमें ब्लॉंक स्तर पर ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया है। जिला बाल कल्याण अधिकारी औमप्रकाश ने उपाध्यक्षा को जिला बाल कल्याण परिषद्, भिवानी द्वारा संचालित गतिविधियों से अवगत करवाया तथा नई गतिविधियां चलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.