शातिर कश्मीरी ठग साथी के साथ गिरफ्तार : पुलिस आयुक्त

बेंगलुरु । शहर पुलिस आयुक्त पी एस हर्षा ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मलेन में कहा कि कश्मीर के एक शातिर ठग को उसके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को बरके पुलिस थाने की सीमा में दो संदिग्ध लोगों को देखा गया था, जो कार में सवार थे और उसपर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का बोर्ड लगा था। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो कश्मीरी व्यक्ति बासित शाह (30) ने खुद को डब्ल्यूएचओ का निदेशक बताया। बाद में पुलिस को पता चला कि बासित डब्ल्यूएचओ का निदेशक नहीं बल्कि वह इसके नाम पर लोगों को धोखा देता है। बासित ने खुद को मुंबई से बताया था लेकिन पुलिस जांच के बाद पता चला कि वह कश्मीर से है और उसका नाम शौकत अहमद लोन है। वह लंबे समय से लोगों से धोखाधड़ी करता रहा है। बरके पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया और बाद में दोनों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया।शौकत ने वैवाहिक साइट के माध्यम से गोवा, मुंबई, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड और अन्य स्थानों से अनेक महिलाओं को धोखा देकर उनका शोषण किया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि वे पीड़ितों से संपर्क करने और विस्तृत जांच करने की कोशिश कर रहे हैं। शौकत ने यह भी दावा किया कि वह एमबीबीएस डॉक्टर था। उसके साथी बलजिंदर ने कहा है कि वह बीस हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर दो साल से बासित उर्फ ​​शौकत के लिए काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.