सिरसा लोकसभा इनेलो के गढ़ में गरजे सीएम खट्टर, रोड शो के जरिए दिखाई अपनी ताकत

 फतेहाबाद।  फतेहाबाद के टोहाना में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जमकर गरजे। यह लोकसभा क्षेत्र इनेलो का गढ़ माना जाता है। सीएम खट्टर ने इनेलो के गढ़ में अपनी ताकत दिखाकर यह बता दिया कि भाजपा के सामने कोई टिक नहीं पाएगा। भीड़ ने भी सीएम की मंशा को भांपकर कह दिया कि इनेलो का मिथक अब टूट जाएगा।  बताते चलें कि सिरसा लोकसभा इनेलो का गढ़ माना जाता है। ऐसे में इनेलो के गढ़ में सेंध लगाना बड़ी बात समझी जाती थी। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व ने करिश्मा कर दिखाया और जुलूस में शामिल भारी भीड़ ने यह दर्शा दिया कि भाजपा इनेलो के इस गढ़ को भेद देगी और लोकसभा की सीट यहां से निकाल लेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी टोहाना की जनता को यह समझाने में सफल हो गए कि भाजपा ही उनका भला कर सकती है। परिवारवाद की राजनीति अब चलने वाली नहीं है। 

 50 साल पर भारी पड़ा पांच साल :  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है। देश की जनता तय करती है कि हमारा नेता कैसा हो, यही स्वतंत्रता हमें मिली हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। अब जनता को फैसला करना है कि दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सत्ता संभालें। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले पांच साल और कांग्रेस के पिछले 50 सालों के अनुभव को खुद तय करें।  पांच साल में 50 साल भारी हैं या नहीं, इसका मूल्यांकन जनता की वोट पर टिका हुआ है। देश में 85 करोड़ युवा मतदाता है, जो कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.