हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश जहां बुजुर्गों की 60 वर्ष की उम्र होते ही अपने आप पेंशन बन जाती है:ओमप्रकाश यादव

नारनौल। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव व गुजरात प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रदीप परमार व दोनों प्रदेशों के विभाग से जुड़े अधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार देर शाम गुजरात प्रदेश के अहमदाबाद शहर में हुई। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जारी एक ब्यान में बताया की इस संयुक्त बैठक में हरियाणा प्रदेश से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने विभाग के अधीन आने वाले बुजुर्ग सम्मान पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि देशभर में हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश है जहां बुजुर्गों की 60 वर्ष की उम्र होते ही अपने आप पेंशन बन जाती है। जिसके लिए हरियाणा के किसी भी बुर्जग व्यक्ति या उसके परिजनों को किसी भी सरकारी कार्यालय में चक्कर नही लगाने पडते। हरियाणा के प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। इस योजना के शुरू होते ही हरियाणा में एक साल में 3000 बुजुर्गों को 60 वर्ष की उम्र होते प्रो एक्टिव केस में शामिल करते हुए अपने आप पेंशन बनने का लाभ भी मिल चुका है। हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों की 60 वर्ष की उम्र होते ही अपने आप पेंशन बनने की स्कीम की गुजरात सरकार के मंत्री प्रदीप परमार ने सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कीम किसी भी प्रदेश की हो, लोकहित को ध्यान में रखते हुए उन्हें अन्य प्रदेशों में भी लागू करनी चाहिए। इस बैठक में गुजरात प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रदीप परमार से गुजरात सरकार द्वारा दिव्यांग, वृद्धजन व बच्चों के लिए व विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में भी विचार साझा किए ताकि गुजरात सरकार की अच्छी नीतियों को हरियाणा में लागू किया जा सके। साथ ही साबरमती नदी को पर्यटन व विरासत के रूप में विकसित किए जाने की भी चर्चा रही। इसी की तर्ज पर अब कृष्णावती नदी को भी पयर्टन व विरासत के रूप में विकसित कर स्थापित किया जाएगा।
मंत्री ओम प्रकाश यादव ने गुजरात सरकार द्वारा साबरमती नदी को पर्यटन व विरासत के रूप में विकसित किए जाने के बारे में जानकारी हासिल की। हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि साबरमती नदी की तर्ज पर हरियाणा में भी कृष्णावती नदी को पर्यटन व विरासत के रूप में स्थापित किया जा सकता है। यह प्रपोजल तैयार कर अमलीजामा पहनाने का उनका प्रयास रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.