अनाज की खरीद ऑनलाइन करने व फसल का भुगतान बीसीपीए के माध्यम से न करने का विरोध

जगदीप (पंचकुला) ।  सरकार द्वारा अनाज की खरीद ऑनलाइन करने व फसल का भुगतान बीसीपीए के माध्यम से ना करने के विरोध में आज बरवाला अनाज मंडी व रायपुर रानी मंडी के गेट पर व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसमें भारी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधी मौजूद थे। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अनाज की खरीद ऑनलाइन करने व फसल का भुगतान बीसीपीए के माध्यम से ना करने के विरोध में पूरी हरियाणा के सभी आढ़ती हड़ताल पर है। फसल कि खरीद व भूगतान पहले कि तरह ही होना चाहिए और सरसों कि खरीद हर आढ़ती के माध्यम से होनी चाहिए। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर अनाज की खरीद पहले कि तरह ना कि गई और फसल का भुगतान पहले की तरह आढ़तियों के माध्यम से नहीं किया गया तो प्रदेश का व्यापारी काम छोड़कर सड़कों पर उत्तर आएगा।

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में जीएसटी लगाने के बाद सरकार को तुरंत प्रभाव से मार्केट फीस देश में समाप्त करनी चाहिए। मार्केट फीस देश के किसान व आढ़ती पर एक बोझ है। श्री गर्ग ने कहा की सरकार को गेहूं व सरसों की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध करके समय सीमा पर अनाज का भुगतान व अनाज के उठान की व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध करना चाहिए। ताकि किसान व आढ़ती को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी व किसान का चौली दामन का साथ है और हमेशा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.