इंडो-नेपाल के बीच जल्द शुरू होगी रेल सेवा, तेजी से चल रहा है पटरी बिछाने का कार्य

कटिहार । एनएफ रेलवे अंतर्गत कटिहार रेलमंडल के जोगबनी स्टेशन  को और आकर्षक बनाया जाएगा ताकि इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सके। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक संजीव राय ने सोमवार की  देर शाम कटिहार में यह जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाई जाएगी। कटिहार रेलमंडल के पूर्णिया और जोगबनी स्टेशन को अत्याधुनिक एवं उसका सौंदर्यीकरण  कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इंडो-नेपाल रेलखंड पर चल रहे कार्यों  की जानकारी देते हुए जीएम ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में करीब आठ किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो जा चुका है जबकि नेपाल क्षेत्र में करीब 10 किलोमीटर रेल पटरी बिछाने को लेकर जमीन अधिग्रहण का कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है और जल्द ही उधर भी रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत और नेपाल के बीच यह रेल लाइन बनने के बाद निश्चित तौर पर भारत और नेपाल के संबंध और भी ज्यादा प्रगाढ़ होंगे।  उन्होंने बताया कि दो माह के अंदर कटिहार स्टेशन पर भी स्वचालित सीढ़ी कार्य करने लगेगी इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कटिहार शहर के एक मात्र आरओबी के समानान्तर एक और नया रेल पुल पथ बनाया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी, डीसीएम अमिताभ मिश्रा, सीनियर डीएसओ पवन कुमार, समेत कई अधिकारी मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.