राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भाजपा संकल्पित, खत्म करेंगे आतंकवाद और धारा 370: अमित शाह

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भाजपा संकल्पित है। अगली सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए, 370 और आतंकवाद को ख्त्म करेंगे। पार्टी पश्चिम बंगाल से घुसपैठ खत्म करने पर भी काम करेगी।
सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में तीन जनसभाओं को संबोधित करने से पहले कोलकाता में पत्रकार वार्ता की है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा में भाजपा की जीत होगी और नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। लोकतंत्र के महपर्व के पहले दो चरण का मतदान पूरा हो गया है। तीसरे चरण पर वोटिंग कल होगी। देशभर से मिल रही सूचनाओं के मुताबिक देश की जनता पूरे उत्साह से मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है। बंगाल में भी भाजपा के पक्ष में प्रचंड बहुमत की सूचना मिल रही है। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ पिछले पांच साल में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है। हमारे संकल्प पत्र में हमने इस नीति को और आगे बढ़ाने का संकल्प किया है, जबकि विपक्षी पार्टियां देश की सुरक्षा के अहम मुद्दे पर चुप हैं। इसके लिए देश के अर्थतंत्र की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए कठोर नेतृत्व देना का काम भाजपा ने किया है, क्योंकि विपक्ष के पास कोई नेतृत्व नहीं है। विपक्ष अपना न कोई नेता और न ही नीति देश के सामने रख पाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.