हांगकांग में दो बसों की टक्कर, 77 लोग घायल

हांगकांग । हांगकांग की टाई लाम सुरंग के बाहर मंगलवार सुबह दो बसों की आपस में हुई टक्कर में 77 लोग घायल हो गए। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक टक्कर कोलून की मोटर बस और एक सिटी बस के बीच हुई है। स्थानीय समय के अनुसार घटना सुबह 8.30 बजे सैन-वैन निकास के पास हुई।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में घायल 77 लोगों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य को हल्की चोट लगी है। सिटी बस का चालक बस के अंदर ही फंसा रह गया और उसे राहत दल के अधिकारियों की बचा लिया गया।

दमकल विभाग के अनुसार सूचना के बाद 26 एम्बुलेंस और 15 फायर इंजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस कारणों को पता लगाने का प्रयास कर रही है। यह इस महीने में तीसरा इस प्रकार का हादसा है। इससे पहले 18 जुलाई को ट्रक और बस में टक्कर हुई थी, जिसमें चालक समेत 14 अन्य लोग घायल हुए थे। इसी दिन दूसरे हादसे में डबल डेकर बस और मिनीबस में हुई टक्कर में 10 लोग घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.